Kolkata : पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गयी है. 84 लाख से ज्यादा मतदाता 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक जारी रहेगी. वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है, राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं.
माकपा कार्यकर्ता की हत्या
इसी बीच खबर आयी है कि कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंके गये है. कोई हताहत नहीं है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मुर्शिदाबाद में चुनाव शुरू होने से पहले एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी.
35 सीटों पर मुस्लिम वोटर काफी अहम
अंतिम चरण की 35 सीटों पर मुस्लिम वोटर काफी अहम माने जा रहे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से सियासी तस्वीर बदल गयी है. मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद टीएमसी बनी थी, जिसके चलते उसे 19 सीटों पर बढ़त मिली थी. इसके अलावा 11 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर कांग्रेस आगे रही थी. हालांकि, मालदा और मुर्शिदाबाद दो ऐसे जिले हैं, जहां मुस्लिम मतदाता टीएमसी के मुकाबले कांग्रेस को तरजीह देते रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वोट डालने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आप लोग अपना वोट डाले और लोकतंत्र के इस महापर्व को और मजबूत करें.
मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल चुनाव: अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल चुनाव के आखिरी चरण में नॉर्थ कोलकाता में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने इतनी शांति से कभी वोट नहीं डाला था. मैं सभी सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं.
कांग्रेस नेता अधीर चौधरी के गृह क्षेत्र मुर्शिदाबाद जिले में माकपा-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन को अच्छे नतीजों की उम्मीद है. कांग्रेस मालदा जिले के अपने पारंपरिक गढ़ में भी कुछ वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, जो कभी केंद्रीय मंत्री एबीए गनी खान चौधरी का गढ़ हुआ करता था. हालांकि, कांग्रेस को अपने पुराने नतीजे दोहराने की बड़ी चुनौती है.
विधायकों के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के आठवें चरण के मतदान के बाद मतगणना का सभी दलों को बेसब्री से इंतजार रहेगा. वहीं मतगणना से एक दिन पहले ममता बनर्जी सभी विधायकों और काउंटिंग एजेंटों के साथ बैठक करेंगी. बैठक वर्चुअली होगी. सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में वे काउंटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगी.
टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच मुकाबला
पिछले सात चरण में टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा है, तो 8वें चरण में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच काटें की टक्कर होती नजर आ रही आ रही है. यहां कांग्रेस और टीएमसी दोनों पार्टियों का सारा दारोमदार मुस्लिम मतदाताओं पर टिका है. मुस्लिम मतदाताओं के रुख पर ममता की बंगाल में वापसी की उम्मीदें टिकी हुई हैं, तो कांग्रेस के लिए अपने वजूद को बचाए रखने का सवाल है.