Patna: बिहार की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी एक दूसरे पर हमला कर रहे है. वहीं दूसरी ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पर हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक लोगों को रोजगार नहीं मिला है. अपनी यात्रा के दौरान ही प्रशांत किशोर ने पीसी के दौरान ये बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि वो ऐसा कोई वादा नहीं करते हैं जो वो पूरा न कर सके. महागठबंधन में आरजेडी के नेता तेजस्वी ने कहा था कि अगर वह सरकार में आएंगे तो आते ही पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे. अब वह आ चुके हैं तो कितनों को नौकरी मिली? ये तो साफ ही है कि वो झूठ बोल रहे थे.
इसके बाद नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को कहा था कि वो 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे. मैंने खुली चुनौती दी हुई है कि अगर दोनों भी मिलकर एक साथ एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को नौकरी दे दें, तो प्रशांत किशोर अपना अभियान उनकी समर्थन में वापस ले लेंगे और उनके ही नाम का झंडा लेकर दौड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन आगे, मेघालय में संगमा की एनपीपी सत्ता की ओर…