Ranchi: देश इस समय कोरोना की मार से नाजुक हालत में है. कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन ने कईयों की जान ले ली. कोरोना के इस संकट काल में डॉक्टरों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों के साथ-साथ झारखंड पुलिस की भी भूमिका अहम हो गयी है. इस दौरान झारखंड पुलिस ने पूरी मुश्तैदी से अपने कर्तव्य का पालन किया. लेकिन इसी बीच झारखंड पुलिस के करीब 10% पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये. जानकारी के अनुसार, झारखंड में 63 हजार पुलिसकर्मी हैं. जिनमें 6276 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. और 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हो गयी. वर्तमान में 5744 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गये और 512 कोरोना संक्रमित हैं.
पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां
कोरोना से बचने के लिए जारी लड़ाई में झारखंड पुलिस की भूमिका अहम रही है. इस दौरान पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां हैं. कोरोना में सबसे पहले तो कानून का पालन कराना अहम है. जबकि उस माहौल में असामाजिक तत्वों से निपटना भी एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि कई पुलिसकर्मी इस दौरान कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ऐसे में खुद को बचाते हुए लोगों को भी संक्रमण से बचाने की बड़ी जिम्मेवारी है. पुलिकर्मियों के सामने एक ओर जहां अपना काम बखूबी निभाने की जिम्मेदारी है. वहीं दूसरी ओर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चुनौती है.
515 से पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित, 20 की मौत
झारखंड पुलिस के 512 कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं. जिनमें सबसे अधिक स्पेशल ब्रांच रांची के 93 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. झारखंड पुलिस के 6276 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए. जिनमें 5744 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए. इसके अलावा 20 पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है.