LagatarDesk : गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीन दिनों से इजाफा देखने को मिला है. जिसका असर गौतम अडानी की संपत्ति में भी देखने को मिल रहा है. शेयरों में आयी तेजी के कारण गौतम अडानी ने रईसों की लिस्ट में टॉप 30 में वापसी कर ली है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स की लिस्ट में गौतम अडानी 32वें पायदान से सीधे 28वें पायदान पर पहुंच गये हैं. साथ ही उनकी नेटवर्थ भी करीब 45 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. (पढ़ें, BREAKING : ईडी ने हजारीबाग में अजहर अंसारी के ठिकाने से निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े तीन करोड़ बरामद किए)
अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार
अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 13.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों की कीमत 1827.70 रुपये पहुंच गयी है. इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त के साथ 561.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी पावर में 4.99 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 4.99 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 8.77 फीसदी, अडानी विल्मर में 4.99 फीसदी, एसीसी में 4.85 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 5 फीसदी और अंबूजा सीमेंट में 5.92 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : हाईकोर्ट से DSP प्रमोद मिश्रा को निर्देश – ED के समक्ष बयान दर्ज करवाएं, HC ने गिरफ्तारी पर लगायी रोक
तीन दिनों में अडानी की दौलत 7 अरब डॉलर बढ़ी
28 फरवरी से 2 फरवरी के बीच अडानी की दौलत में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. 27 फरवरी को अडानी की कुल नेटवर्थ 37.7 अरब डॉलर थी. 28 फरवरी को उनकी दौलत 2.2 अरब डॉलर बढ़कर 39.9 अरब डॉलर पहुंच गयी. एक मार्च को फिर से उनकी नेटवर्थ में तेजी आयी और 3.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ कुल दौलत 43.1 अरब डॉलर पहुंच गयी. 2 फरवरी को अडानी की दौलत में 1.6 अरब डॉलर के इजाफे के बाद 44.7 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. इस तरह तीन दिनों में अडानी की कुल दौलत में 7 अरब डॉलर यानी करीब 57 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप, वीडियो शेयर कर दी जानकारी