Dhanbad: डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह पर हुए हमले के मामले में सुदामडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो बाइक, दो मोबाइल और पर्स सहित दो हजार रुपया बरामद किया गया है. मामले की जानकारी सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने सुदामडीह थाना में एक प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 24 तारीख की सुबह धनबाद झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रिभर साइड स्थित बीसीसीएल के क्वाटर में रहने वाले डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधक मधु सिंह पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हमला किया गया था. जिसके बाद मधु सिंह ने घटना की लिखित शिकायत सुदामडीह थाना में दी थी. मधु सिंह के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद सुदामडीह थाना में कांड संख्या 23/2021 धारा 120(B)/448/307/385/387/35)34 भादवि 27 आर्म्स एक्ट 3, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1998 अभियुक्त अमन सिंह और 2 अन्य व्यक्ति के विरुद्ध कांड अंकित कर अनुसंधान शुरू किया गया.
जांच के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. जिसमें जोड़ापोखर के सर्किल इंस्पेक्टर, सुदामडीह थाना प्रभारी सहित पुलिस बल शामिल थे. टीम गठित होने के बाद छापेमारी अभियान शुरू किया गया. जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर 30 वर्षीय धीमन सेन गुप्ता को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नम्बर ऑफिसर कालोनी से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान धीमन ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि, जेल में बन्द अमन सिंह और चंदन यादव के कहने पर मधु सिंह के घर पर दहशत फैलाने के लिए हमला किया था. इसके लिए उसे 50 हजार रुपये मिले थे. धीमन ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए अलखडीहा ओपी क्षेत्र का रहने वाला अपने साथी 26 वर्षिय राजा हाड़ी का सहयोग लिया था.
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि धीमन की निशान देही पर घटना में प्रयोग किया गया एक अपाची बाइक, फरार होने के लिए प्रयोग किया गया बाइक, हीरो होंडा स्प्लेंडर, दो मोबाइल और पर्स सहित दो हजार रुपया बरामद किया गया है. साथ ही फरार अपराधी राजा हाड़ी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अमन सिंह पूर्व से ही मधु सिंह से रंगदारी की मांग कर रहा था. रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस इस घटना के हर पहलू पर जांच कर अमन सिंह और चंदन यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
देखिए वीडियो-