सूखते जलस्रोत को मिली संजीवनी, सब्जियों को भारी नुकसान, आम के मंजर व महुआ भी हुए बर्बाद
रामनवमी की तैयारियों पर असर, झांकियां बना रहे कारीगरों की बढ़ी परेशानी
Hazaribagh/Chatra : हजारीबाग शहर और चतरा जिले के टंडवा व पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से शनिवार और रविवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल जा रहा है. दोनों दिन झमाझम बारिश हुई. हजारीबाग और पिपरवार में शाम तक झमाझम बारिश होने से तापमान सहसा गिर गया. फिलहाल 17 डिग्री तक तापमान आ गया, जिससे ठंड बढ़ गई है. गर्मी के दस्तक देने के बाद फिर से अचानक गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है.
इसे भी पढ़ें :राज्य में सुनिश्चित हो कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी : कुशवाहा राकेश महतो
बारिश से सब्जियों को भारी नुकसान
बारिश से सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है. खेतों में लगे रबी गेहूं व चना, तेलहन, गर्मा सब्जी टमाटर, फूलगोभी, प्याज, भिंडी आदि को नुकसान पहुंचने की बात किसानों ने कही है. आम के मंजर और महुआ को भी क्षति पहुंची है. अपराह्न से शाम तक झमाझम बारिश से बाजार भी प्रभावित हुआ है. लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. रामनवमी की तैयारियों खासकर झांकियों के निर्माण में जुटे कारीगरों के काम भी प्रभावित हुए हैं. हालांकि एक अच्छी बात यह है कि सूखते जलस्रोत को संजीवनी मिली है.
कोयला उत्पादन प्रभावित
पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में शनिवार की शाम में हुई झमाझम बारिश के कारण पिपरवार क्षेत्र की अशोका परियोजना का कोयला उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित रहा. बारिश के कारण कोयला उत्पादन और ओबी का उत्पादन में काफी कमी आयी.
इसे भी पढ़ें :सीमांचल का भला नहीं चाहते नीतीश-तेजस्वी, राजद ने MIM विधायकों को दिया लालच- ओवैसी
[wpse_comments_template]