जिला स्तर पर संयोजक मंडल बनाकर करें कमेटी का निर्माण : प्रवीण सिंह कुशवाहा
आपसी मतभेद भुलाकर हों संगठित : लोकनाथ महतो
कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी एवं कमेटी विस्तार कार्यक्रम
Barkagaon : राज्य समेत पूरे देश में कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो. यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर संगठित रहेंगे और एक साथ वोट करेंगे. यह बात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो ने कही. हजारीबाग ज्ञान ज्योति मार्केट में आयोजित राजनीतिक भागीदारी एवं कमेटी विस्तार कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में कभी तीन सांसद व छह विधायक हुआ करते थे, लेकिन आपसी फूट के परिणाम स्वरूप आज हम लोग सिर्फ एक विधायक से ही संतोष कर रहे हैं. इसे वर्ष 2024 में आगे बढ़ाना है. इसके लिए सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी ईमानदारीपूर्वक निभानी होगी.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : अश्लील डांस पर भड़के विपक्षी नेता, कहा- यह कोयलांचल का अपमान
लोकनाथ महतो ने एकजुटता पर दिया जोर
वहीं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिला स्तर पर संयोजक मंडल बनाकर कमेटी का विस्तार कर तेजी लाएं. इसके लिए मनोनीत कमेटी को कठोर परिश्रम करने की जरूरत है.
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर एक संगठन के तहत कार्य करने की आवश्यकता है तथा समाज को शिक्षित बनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ही राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी.
मौके पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता निशांत सिन्हा एवं अजीत देव ने किया. इससे पहले अतिथियों ने गौतम बुद्ध के प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम में मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार महतो ने प्रत्येक जिला व प्रखंड के वरीय समाजसेवियों से उनके विचार लिए तथा संगठन को मजबूत बनाने को लेकर राष्ट्रीय निर्देशानुसार कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार महतो, बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिगंबर मेहता, अजीत देव, उमेश दांगी, राष्ट्रीय महासचिव अवधेश मेहता, विदेशी मेहता, भरत मेहता, नरेश कुमार, सुनील कुमार, बबलू कुशवाहा, विकास मेहता, पन्नू महतो, नागेश्वर महतो, बबलू कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, प्राचार्य रामसेवक, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, दिनेश कुशवाहा, टुकेश्वर प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, सुषमा देवी, चुरामणि, रेणु देवी, रीता देवी, वीणा देवी, मालती प्रसाद, सोनी कुशवाहा, वीणा प्रसाद के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]