- प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी
- आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई
Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन जारी किया है. जारी विज्ञापन में कुल 690 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की तिथि 5 अप्रैल से लेकर 4 मई तक है. आवेदन से जुड़ी सभी बातें आयोग की वेबसाइट https://www.jssc.nic.in पर देखी जा सकती है.
जारी विज्ञापन भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के रिक्त पदों के लिए है. तीनों ही विषय में क्रमशः 230, 230, 230 (कुल 690) पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग-अलग पद स्वीकृत हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है. न्यूनतम आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. वहीं, अधिकतम उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2019 रखी गई है.
इसे पढ़ें-रांची नगर निगम मना रहा स्वच्छता सप्ताह. तीन हफ्ते चलेगा अभियान
एक चरण में ली जाएगी परीक्षा, सभी पेपर होंगे वस्तुनिष्ठ
यह परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी. परीक्षा में सभी पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे. मुख्य परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. प्रत्येक पेपर के परीक्षा की अवधि 3 घंटा की होगी.
पेपर एक- सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की होगी, जो 100 अंक की होगी.
पेपर 2-जिस विषय में नियुक्ति होनी है, उस विषय की परीक्षा 300 अंक की होगी.
भौतिकी विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए पेपर -2 में 150 प्रश्न भौतिकी विषय से होंगे.
रसायन शास्त्र विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए पेपर- 2 में 150 प्रश्न रसायन शास्त्र विषय से होंगे.
जीव विज्ञान विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए पेपर- 2 में 75 प्रश्न वनस्पति शास्त्र तथा 75 प्रश्न जन्तु शास्त्र विषय से होंगे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना
बता दें कि पूर्व में इसी परीक्षा के लिए झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 आवेदन आया था. बीते साल दिसंबर में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की नियोजन नीति को रद्द कर दी थी, जिसके बाद इस विज्ञापन को वापस ले लिया गया. बीते दिनों इस परीक्षा के नियमावली में संशोधन हुआ है, जिसे कैबिनेट से भी स्वीकृति मिली है. नए विज्ञापन में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इस परीक्षा का आवेदन किया था, उन्हें कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देनी होगी. नए आवेदकों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगा.