Dhanbad: धनबाद पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान के साथ ही लड़कियों द्वारा एक साइकिल रैली भी निकाली गयी. इस साइकिल रैली को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का मुख्य उद्देशय महिलाओं को अपराध के प्रति जागरुक करना और शक्ति एप्प को आम लोगों तक पहुंचाना था.
इसे भी पढ़ें-जियो में 7.73% का हिस्सेदार बना गूगल
रैली से शक्ति एप्प का प्रचार-प्रसार
रैली जिले के प्रमुख स्थानों का भृमण करेगी. इस रैली के माध्यम से जिले में महिलाओं को जागरूक करने तथा झारखंड पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए जारी किये गये शक्ति एप्प का प्रचार-प्रसार किया गया. रैली में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एसपी आर रामकुमार सहित डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया. इस दौरान जिले का गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठन समाधान के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें- Corona Update: 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नये मरीज, 92 लाख पार पहुंचा आंकड़ा
क्या है शक्ति एप्प
मालूम हो कि शक्ति एप्प महिलाओं की सुरक्षा व बचाव के लिए झारखंड पुलिस की एक पहल है. यह एक एंडरोइड (Android) आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा साथ ही उनके रिश्तेदारों / दोस्तों के मोबाइल फोन पर मुसीबत में होने की सूचना भेज सकती है.इस एप्प को एंड्रॉयड मोबाइल फोन में प्रयोग किया जा सकता है. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और कम से कम तीन रिश्तेदारों / मित्रों के नाम व मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जा सकता है. पंजीकृत यूजर अपने मोबाइल फोन की होम स्क्रीन पर मौजूद ‘हेल्प’ बटन को स्पर्श कर अलर्ट भेजा जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: गोमिया BEEO पर लगे आरोपों की जांच शुरू, बुधवार को आयेंगे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक