Dhanbad : धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनिकोलॉजी का का चुनाव 2 अप्रैल को शहर के एक होटल में हुआ. इसमें जिम्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. गायत्री सिंह अध्यक्ष और सात्विक आईवीएफ की संचालिका डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी को सर्व सम्मति से सचिव चुना गया. सचिव डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे ईमानदारी से नभाउंगी.
समारोह में डॉ. कोमल सिंह ने “प्रोजेस्टेरोन की सुरक्षा” विषय पर विस्तार से चर्चा की. डॉ. नेहा की इस उपलब्धि पर उनके पिता बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, ससुर डॉ. विश्वनाथ चौधरी, अनंत श्रीकृष्णा, डॉ. धीरज चौधरी, जयकांत प्रसाद सिंह ने बधाई दी है.
कार्यक्रम में डॉ. एस केदास, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. उर्मिला सिंह, डॉ. शिवानी झा, डॉ. आशा राय, डॉ. रेखा रानी सिन्हा, डॉ. अल्का सिंह, अनिता मुर्मू, डॉ.विदुषी ड्रोलिया, डॉ. प्रतिभा रिटोलिया, डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ ईशा रानी, डॉ रीता हाज़रा, डॉ रीना वर्णवाल, डॉ संचिता मंडल, डॉ वर्षा, डॉ दीप्ती झा, डॉ मीणा सिंह, डॉ संध्या वर्णवाल, डॉ अनुपमा अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.