Search

जमशेदपुर : कदमा में बाहा मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर झूमे लोग

Jamshedpur (Ratan Singh) : कदमा स्थित संताड़ जाहेर गढ़ में रविवार को बाहा मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें काफी संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में शामिल हुए. सभी ने मांदर व नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में घाटशिला विधायक सह झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन एवं विशिष्ट उपस्थित के रूप में कदमा जाहेर गढ़ के संरक्षक सह पूर्व विधायक लक्षमण टुडू उपस्थित थे. [caption id="attachment_597547" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/jamshedpur-kadma-3.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> नगाड़ा बजाते कलाकार[/caption]
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी रही. मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में एकजुटता लाना एवं अगली पीढ़ी को भाषा, साहित्य व संस्कृति के प्रति जागरूकता करना था. इस अवसर पर समाज की ओर से संथाली भाषा व ओलचिकी लिपि की शिक्षिका करना मुर्मू और लुगु बूरु गोडेत सुरेंद्र टुडू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मालुम हो कि सुरेंद्र टुडू संथाली लघु कहानी के लेखक के रूप में नई दिल्ली में आयोजित साहित्य अकादमी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस अवसर पर शहीद निर्मल सेवा सदन के संस्थापक सदस्य गौतम बोस "बास्के" को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-six-accused-arrested-in-firing-case-outside-court-weapons-recovered/">जमशेदपुर

: कोर्ट के बाहर फायरिंग मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
[caption id="attachment_597549" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/jamshedpur-kadma-2.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में शामिल युवक-युवती[/caption]

काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जाहेर गढ़ कमेटी के अध्यक्ष भुआ हांसदा और संचालन जाहेर थान कमेटी के महासचिव भीम मुर्मू ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में जाहेर गढ़ के युवा शक्ति को संगठित करने के मुख्य प्रभारी अभिजीत सोरेन, प्रकाश सोरेन, सुभोजीत सोरेन, सुनील टुडू, रॉबिन हांसदा व आकाश सोरेन शामिल थे. कार्यक्रम की देखरेख करने में माझी बाबा बिंदे सोरेन, माझी आयो शकुंतला सोरेन, नायके आयो गौरी टुडू, शांति माझी, डुमनी मुर्मू, लक्ष्मी मुर्मू, आयोजन कमेटी के कोषाध्यक्ष चंद्र टुडू, रमेश मुर्मू, गोडेत बाबा अर्जुन सोरेन, बुधराम मुर्मू, सुनील मुर्मू आदि बड़ी संख्या में सदस्य सह समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp