Chaibasa (Sukesh Kumar) : प्रखंड सदर चाईबासा के ग्राम नीमडीह हाट बाजार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दिकु सवैयां के नेतृत्व में जय भारत सत्याग्रह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें मोदी सरकार की जन विरोधी एवं पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पीपुल्स एकेडमी हाई स्कूल में समारोहपूर्वक याद किये गये संस्थापक विभूति भूषण गुप्ता
साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ कुचक्र कर सदस्यता समाप्त करने, बेरोजगारी, गरीबी और अडानी के फर्म में 20000 करोड़ रुपया किसका है, सवाल पूछने पर केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, डीएन चम्पिया, प्रखंड प्रभारी राजकुमार रजक एवं मोहन सिंह हेम्ब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर कालुन्डिया एवं मथुरा चंपिया, बीएन पूर्ति, रूप सिंह बारी, जगदीश सुंडी, सुरेश सवैयां आदि उपस्थित थे.