Jamshedpur (Anand Mishra) : बच्चों को संस्कार की प्रेरणा देते हुए बुधवार को विधिवत मंत्रोच्चारण एवं हवन के साथ बीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय, राहरगोड़ा में नये शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन गिरि के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र- छात्राएं हवन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वयं हवन संस्कार में हिस्सा लिया. प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को मंत्रों और हवन की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया. साथ ही नए सत्र के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं को भी नए वर्ष की शुभकामना दी. विद्यालय में नए नामांकित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बीआईटी सिंदरी में सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष बने प्रो. जीतू कुजूर का अभिनंदन