Sindri : बीआईटी सिंदरी के प्रो. जीतू कुजूर को सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष बनाया गया है. बिरसा समिति सिंदरी के प्रांगण में 5 अप्रैल को सदस्यों ने प्रो. जीतू कुजूर को बिरसा मुंडा की तस्वीर भेंटकर उनका अभिनंदन किया. प्रो. कुजूर ने ने कहा कि अंग्रजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करनेवाले वीर बिरसा मुंडा सामाजिक न्याय के पैरोकार थे. समाज को उनकी नीतियों व सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है. वहीं, प्रो. निपेदन दास को सिविल इंजीनियरिंग विभाग में योगदान देने पर गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर समिति के विनोद राम, महालाल हांसदा, सुरेश प्रसाद, अमर सिंह, सहदेव सिंह, बिरंची महतो, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-day-chandi-mahayagya-begins-with-kalshayatra/">धनबाद
: कलशयात्रा के साथ तीन दिवसीय चंडी महायज्ञ का शुभारंभ [wpse_comments_template]

धनबाद : बीआईटी सिंदरी में सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष बने प्रो. जीतू कुजूर का अभिनंदन
