Ramgarh : आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में शहीद रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया. शहीद वीर रघुनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित आजसू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शहादत दिवस कार्यक्रम में आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी और विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर रोशनलाल चौधरी ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो का जीवन समाज के लिए अनुकरणीय रहा है. शहीद रघुनाथ महतो ने अंग्रेजों के खिलाफ चुआड़ विद्रोह किया था. उन्होंने “अपना गांव, अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज” का नारा दिया था. विद्रोह करने वालों में कुड़मी, महतो, भूमिज, बाउरी और अन्य समुदाय के लोग शामिल थे. प्रथम चुआड़ विद्रोह के नायक शहीद रघुनाथ 1778 ई में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.
इसे भी पढ़ें :पांच माह बाद झारखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आठ जिले कोरोना की चपेट में
आजसू ने आगामी कार्यक्रमों का किया ऐलान
13 अपैल को जिला मुख्यालय में घोषित सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम
14 अप्रैल को सभी प्रखंडों में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जायेगी
23 अप्रैल को ओबीसी मोर्चा के बैनर तले रांची में सामाजिक न्याय मार्च,
27 अप्रैल को एसटी मोर्चा का राज्य सम्मेलन के बैनर तले भोगनाडीह में
30 अप्रैल को एससी मोर्चा का राज्य सम्मेलन चतरा में
इन सभी कार्यक्रमों की सफलता एवं तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. उक्त कार्यक्रमों में जिले के तमाम कार्यकर्ताओं और आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तैयारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : संसद में गूंजा झारखंड में हाथियों के आतंक का मुद्दा, 3 माह में हाथियों ने ली 20 लोगों की जान