Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के द्वारा आज रिम्स परिसर में जरूरतमंद लोगों के बीच नि: शुल्क भोजन का वितरण किया गया. अभाविप संगठन के करीब 6 लोगों ने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया.
कोरोना के इस महामारी में ना कोई सोए भूखे पेट
अभाविप के महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी ने कहा कि कोरोना काल में किसी को भूखे पेट नहीं सोने दिया जाएगा. इसी उद्देश्य के साथ आज रिम्स परिसर में जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क भोजन का वितरण किया गया है.
समाज को जब पड़ता है जरूरत, करते हैं सेवा कार्य
वही महानगर सह मंत्री रवि अग्रवाल ने कहा कि समाज को जब भी हमारी जरूरत पड़ती है हम सेवा का कार्य करते हैं. इस विपदा की घड़ी में हम सभी अभाविप संगठन के लोग एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं. वहीं महानगर सह मंत्री आदित्य सिंह ने कहा कि पिछले साल भी कोरोना काल के दौरान संगठन के लोगों ने सेवा का कार्य किया था. इस दौरान हजारों लोगों के बीच नि: शुल्क भोजन का वितरण कर लोगों की जान बचाने के लिए हम सभी एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे थे.