Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से धालभूमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता एवं प्रखंड कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद तथा मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देश पर पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में फल का वितरण कर मरीजों का हालचाल जाना. फल वितरण में मुख्य रूप से सरफराज अली, अजय शाह, विमल कुमार, मोहम्मद सलमान, नोमान शेख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : ट्रेनों के नहीं चलने के कारण स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, रोजाना कमाने खाने वालों की बढ़ी मुसीबत
Leave a Reply