LagatarDesk : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट आयी है. 31 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में देश का भंडार 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 578.449 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले लगातार दो सप्ताह से भारत के कोष में इजाफा हुआ था. 24 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 5.977 अरब डॉलर बढ़कर 578.778 अरब डॉलर हो गया था. इससे पहले 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का कोष 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर पहुंच गया. इस तरह वित्त वर्ष 2023 में विदेशी मुद्रा भंडार में 24.23 अरब डॉलर की गिरावट आयी है. आरबीआई ने साप्ताहिक आंकड़ा जारी कर इसकी जानकारी दी. (पढ़ें, मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी एकता की कवायद में जुटे, कहा, हमें लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करनी चाहिए)
फॉरेन करेंसी एसेट्स घटकर 509.691 अरब डॉलर रह गयी
आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी असेट्स भी घटा है. आलोच्य सप्ताह के दौरान यह 36 करोड़ डॉलर घटकर 509.691 अरब डॉलर रह गयी. इससे पहले 24 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी असेट्स में बढ़त दर्ज की गयी थी. आलोच्य सप्ताह में यह 4.38 अरब डॉलर बढ़कर 509.728 अरब डॉलर पर पहुंच गया था .उल्लेखनीय है कि विदेशी मुद्रा भंडार में फॉरेन करेंसी एसेट्स का अहम हिस्सा होता है. इसके बढ़ने और घटने से देश के भंडार पर सीधा असर पड़ता है. एफसीए घटने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट दर्ज की गयी है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार के बाद अब RJD की इफ्तार पार्टी, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर रोजेदारों को दी दावत
गोल्ड रिजर्व और आईएमएफ में मिला एसडीआर घटा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 279 करोड़ डॉलर घटकर 45.20 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 24 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में स्वर्ण भंडार 1.37 अरब डॉलर बढ़कर 45.48 अरब डॉलर तक पहुंच गया था. वहीं 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में इसमें 2.187 अरब डॉलर बढ़कर 44.109 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. आईएमएफ में मिला देश का स्पेशल ड्रॉइंग राइट (एसडीआर) 27 करोड़ डॉलर घटकर 18.392 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले आईएमएफ में मिला एसडीआर 20.10 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.419 अरब डॉलर तक पहुंच गया था. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में रखा देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.165 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले वाले समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में रखा आरक्षित मुद्रा भंडार 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.151 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़ें : सरना झंडा के अपमान के विरोध में रांची बंद कराने सड़कों पर उतरे आदिवासी संगठन