Chandil (Dilip Kumar) : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सरायकेला जिला इकाई ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की. शुक्रवार को देर शाम शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर झारखंड का शिक्षा जगत स्तब्ध है. शिक्षक और बच्चे शोक में डूबे हैं.
इसे भी पढ़ें :सरना झंडा के अपमान के विरोध में रांची बंद कराने सड़कों पर उतरे आदिवासी संगठन
निश्चल हृदय और मानवता के प्रतिमूर्ति थे जगरनाथ महतो
शोक सभा में संघ के जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह और महासचिव सुदामा माझी ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के प्रबल समर्थक रहे टाइगर निश्चल हृदय और मानवता के प्रतिमूर्ति थे. मौके पर संघ के मुख्य सलाहकार चंद्रमोहन चौधरी ने कहा कि उनके निधन से जो शून्यता आई है, निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं है. जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू ने कहा उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर किए जा रहे सुधारों को सदा याद किया जाएगा. श्रद्धांजलि सभा में शोक व्यक्त करने बालों में तरणी साहू, अश्विनी कुमार मिश्रा, अरुण प्रसाद वर्मण, शंभू कुमार सिंह, श्रीधर हालदार, विजय कुमार तिवारी, किशोर कुमार, इंदु कुमारी, प्रदीप मुंडा, हेमंत मार्डी, विनायक कुमार, विनोद कुमार, योगेन्द्र कुमार, संजय कुमार गुप्ता, अमर उरांव, हरिशंकर सरदार, कपिलेश्वर मिश्रा आदि अन्य संघीय पदाधिकारी शामिल है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : थम नहीं रहा हाथियों का उत्पात, बालीडीह में एक युवक को कुचल कर मारा
[wpse_comments_template]