Jamtara: जिले में गुरुवार दोपहर बाद की मौसम के बदले मिजाज ने जमकर तबाही मचाई है. जामताड़ा के सुखजोड़ा पंचायत अंतर्गत गोलपाहड़ी गांव के एक आदिवासी परिवार का घर आंधी तूफान में उजड़ गया. जिसमें गोलपाहड़ी गांव के सुरजमुनी टुडू पति स्वर्गीय नायके मरांडी के घर की छत और टाली घर आंधी की चपेट में आ गया. इधर नारायणपुर थाना क्षेत्र के सबनपुर पंचायत स्थित सालगाडीह गांव में गुरुवार की शाम 4:30 बजे वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सालगाडीह गांव निवासी गिरीश हेम्ब्रम गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. घर लौटने के दौरान बारिश होने पर वे एक पेड़ के नीचे खड़े होने वाले ही थे कि इतने में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी मिलने ही आनन-फानन में शव को घर लाया गया.