LagatarDesk : सरकारी तेल कंपनियां लगातार चार दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं. पेट्रोल के दामों में 28 से 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल के दामों में 30 से 35 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की गयी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने के कारण तेल कंपनियां कीमतें बढ़ा रहे हैं.
लगातार चार दिनों से कीमतों में हो रहा इजाफा
पिछले दो महीनों से चुनावों के कारण फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी. लेकिन जैसे ही चुनाव के नतीजे आये,वैसे ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ना शुरू हो गये. मंगलवार को पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगे हुए थे. वहीं बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी की थी. गुरूवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 से 44 पैसे और डीजल में 45 से 51 पैसों की वृद्धि हुई थी. पूरे चार दिनों का देखें तो पेट्रोल 88 पैसे महंगा हो गया है. वहीं डीजल की कीमतों में अबतक 1 रुपये की वृद्धि हुई है.
राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये हुई
कीमतों के लगातार बढ़ने से राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 102 रुपये और डीजल 94.38 रुपये हो गयी है. वहीं परभनी में पेट्रोल 99.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये बिक रहा है. वहीं कुछ शहरों में यह 100 रुपये के आस पास बिक रहा है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 97.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 93.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
भोपाल सहित अन्य शहरों में पेट्रोल 100 के करीब
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 99.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 89.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बेंगलूरु में पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं पटना में पेट्रोल 93.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर पर आ पहुंचा है.