Giridih : गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के छात्र छात्राओं ने कॉलेज में चल रहे भवन जीर्णौद्धार कार्य का विरोध किया है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कार्य शुरू हुए 6 महीने हो चुके हैं. अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है. 17 अप्रैल को छात्र-छात्राएं संवेदक के खिलाफ नारेबाजी कर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि जीर्णाद्धार कार्य के कारण कॉलेज के सभी क्लास रूम से बेंच, टेबल, पंखा समेत अन्य सामान हटा दिए गए हैं. इस वजह से छात्र-छात्राओं को क्लास करने में दिक्कत हो रही है.
कॉलेज छात्रा पूजा कुमारी का आरोप है कि भीषण गर्मी में क्लास रूम से पंखा खोलकर हटा दिया गया है. इस स्थिति में क्लास करना मुश्किल है. छात्र नेता अमित यादव का आरोप है कि संवेदक जीर्णोद्धार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. बार-बार आग्रह के बावजूद काम शिथिल है. इससे लगता है कि कॉलेज प्रबंधन का भी इसमें मिलीभगत है. बिना इंजीनियर के भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. काम स्टीमेट के मुताबिक नहीं हो रहा है. हम सभी उपायुक्त से इसकी उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर जांच की मांग करते हैं. जांच कमेटी गठित नहीं होने पर हम लोग उग्र आंदोलन छोड़ने के लिए बाध्य होंगे.
यह भी पढ़ें : सरिया: 24 कुंडीय महायज्ञ के पहले दिन निकली भव्य कलश यात्रा