Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सिंहभूम चैंबर में पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में बना फोटो गैलरी का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व विशिष्ट अतिथि उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल ने किया. पूर्व अध्यक्षों और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कहा कि व्यापारी देश की आन-बान-शान होते हैं, जब देश में कोई भी आपदा आती है तो वे इसमें सहयोग करते है. ऐसे समाज को उचित मान-सम्मान मिलना चाहिए. आज सबसे ज्यादा टैक्स जमा किया जा रहा है इससे व्यापारियों की ईमानदारी झलकती है. उन्होंने कहा कि देश 75वें वर्ष में देश के प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर अमृत महोत्सव मना रहा है और चैंबर भी अपने 75वें वर्ष पूरा कर प्लेटिम जुबिली मना रहा है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : रेस्टोरेंट संचालक और होटल मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद भेज रहा री-माइंडर नोटिस
भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था – रघुवर

उन्होंनें कहा कि 1948 में चैंबर की जो नींव रखी गई थी उसे 75 वर्षों तक आगे बढ़ाते हुये चैंबर के पूर्व अध्यक्षों ने इस मुकाम तक पहुंचाया यह सराहनीय है. कोल्हान को झारखंड की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. इसमें सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अहम योगदान है. अगर झारखंड को विकसित राज्य बनाना है तो उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देना होगा. आज जब पूरा विश्व कोरोना काल के बाद महंगाई, मंदी की मार झेल रहा है तो केन्द्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के बदौलत ही भारत इससे अछूता है और विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आगे आने वाले पांच वर्षों में भी सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था की राह पर है इसमें व्यवसायियों, उद्यमियों की कड़ी मेहनत है. इसमें चैंबर की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है. इसके लिये चैंबर को शुभकामनायें देता हूंं.
इसे भी पढ़ें :बड़गाईं CO ने आपत्ति के बाद भी काट दी चेशायर होम रोड की जमीन की रसीद, कहा-जो सही लगा किया, दिक्कत है तो आगे बढ़िये
समय के अनुसार चैंबर का कायाकल्प करना होगा – राधेश्याम
चैंबर को केवल अपने बारे में नहीं वरन राष्ट्र, समाज सभी वर्ग के हित के लिये सोचकर, सामाजिक सेवा कर आगे का कार्य करना चाहिए. वही विशिष्ट अतिथि राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि पहले भी चैंबर आता रहा हूं लेकिन आज का आयोजन अपने आप में अनोखा है. पूर्व अध्यक्षों की फोटो गैलरी बनाकर पूर्व अध्यक्षों को आमंत्रित कर कार्यक्रमों का आयोजन कर चैंबर की पुरानी यादों को ताजा करना एक मील का पत्थर है और इसके लिये वर्तमान टीम प्रशंसा की पात्र हैं. आज जब चैंबर 75 वर्ष पूरा कर प्लैटिनम जुबिली मना रहा है तब चैंबर में काफी बदलाव आया है और इसके लिये पूर्व के सदस्य और अध्यक्ष कितने विजनरी रहे होंगे जो आज की सोच लेकर चल रहे थे. उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. समय के अनुसार चैंबर का कायाकल्प करना होगा. अब इसे प्रोफेशनल ढंग से सीआईआई, फिक्की आदि संस्थाओं की तरह सेक्रेटरी जनरल की नियुक्ति करनी चाहिए जो केवल चैम्बर के लिये कार्य करें. उद्योग व्यापार देश को आगे बढ़ाने के लिए दो पहिये की तरह हैं. लोग मानते हैं उद्योग, व्यापार केवल मुनाफा कमाने के लिये हैं और व्यापारी, उद्यमी मुनाफाखोर होते हैं यह गलत धारणा हैं. व्यापारी उद्यमी परिश्रम करते हैं तो देश विकास की राह पकड़ता है. रोजगार उत्पन्न होते हैं, इसलिये मुनाफा कमाने वाले व्यापारियोंं को पुरस्कृत किया जाना चाहिए. सिंहभूम चैंबर को जमशेदपुर और राज्य के लिये काफी योगदान रहा है.
इसे भी पढ़ें :रामगढ़ : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से CISF के दो जवानों की मौत

मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंच संचालन मानद महासचिव मानव केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव भरत मकानी ने की. वही स्वागत भाषण चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों वी.के. मेहता, मुरलीधर केडिया, एके. श्रीवास्तव, जीआर गोलछा, आरके चौधरी, निर्मल काबरा, उमेष कांवटिया, सुरेष सोंथालिया, अषोक भालोटिया ने भी चैंबर के गौरवषाली अतीत और व्यापारियों के हित में किये गये उनके नेतृत्वकाल के कार्यों को संक्षिप्त में सदस्यों के समक्ष रखा. इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेष मित्तल, सचिव पीयूष चौधरी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, पूर्व अध्यक्षों एवं दिवंगत अध्यक्षगणों के परिवार के सदस्य किशन पारीख, राजन कमानी, नकुल कमानी, किलोल कमानी, जेहान पटेल, अरूण सुल्तानिया, अशोक सुल्तानिया, मनीष सुल्तानिया, रॅानी डिकोस्टा, पीएस सेन, अजय कांवटिया, अजय भालोटिया, रवि झुनझुनवाला, सुनील झुनझुनवाला, राजेश मित्तल, कमलेश गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, बीएन शर्मा, श्रवण देबुका, विपिन अडेसरा, ओमप्रकाश मूनका, सीए राजेश अग्रवाल, सुनील वर्णवाल, रमाकांत गुप्ता, पुनीत कांवटिया, सतीश सिंह, पवन शर्मा, मोहित मूनका, आकाश मोदी, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, मनोज गोयल, दीपक पारीख, मनोज चेतानी, चन्द्रकांत जटाकिया, शिवप्रकाश शर्मा, कमल नरेडी, सुधीर सिंह, सन्नी संघी, मनोज अग्रवाल, सुनील सोंथालिया, पवन नरेडी, करण ओझा, सतीश सिंह, राजेश अग्रवाल रिंगसिया, नरेेश मोदी, सांवरमल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, प्रकाश मोदी इत्यादि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :पटना : रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग, 12 गाडियों की पानी खत्म, फिर भी आग पर काबू नहीं
[wpse_comments_template]