Pirtand (Giridih) : जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिसनपुर पंचायत के यूएमएस छातापथर और मॉडल स्कूल कुम्हरलाल में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर 25 अप्रैल को जागरूकता सह मिजिल्स रुबैला टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. एएनएम सरिता कुमारी ने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य स्कली बच्चों के बीच मलेरिया से बचाव के बारे में जागरूकता लाने समेत मिजिल्स रुबैला का टीकाकरण करना है. शिविर में बच्चों को मलेरिया की रोकथाम के लिए घर के आस पास साफ-सफाई रखने, गंदा पानी जमा नहीं होने देने समेत स्वच्छता के प्रति अन्य जानकारी दी गई. शिविर में सभी स्कूली बच्चों को मिजिल्स रुबैला का टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें : तिसरी : 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर चार घायल
[wpse_comments_template]