Tisri (Giridih) : बिहार सरकार के प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि पूर्व लोकसभा सांसद आनंद मोहन की रिहाई कहीं से गलत नहीं है. मंत्री ने कहा कि अमूमन उम्र कैद सजा की मियाद 14 वर्ष होती है. जिसे आनंद मोहन ने सजा के रूप में पूरी कर ली थी. परंतु पहले बिहार सरकार में सरकारी पदाधिकारी की हत्या होने पर उसमें संलिप्त लोगों को मिलने वाली सजा का कोई मानक तय नहीं था. इसी वजह से उनको बेल नहीं मिल रहा था. लेकिन जब मानक तय हो गया और आनंद मोहन ने लगभग 20 वर्ष की सजा पूरी कर ली है तो ऐसे में उनकी रिहाई और बेल में कुछ भी गलत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पूरे हिंदुस्तान में भाजपा के विरुद्ध महागठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा.
श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे मंत्री
मंत्री सुमित सिंह शुक्रवार 28 अप्रैल को तिसरी के जमामो माता मंदिर के प्रांगण में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे समाजसेवी सह कार्यक्रम प्रमुख निरंजन राय के आमंत्रण पर गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित विख्यात जमामो माता मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ में शामिल होने आए थे. महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां पहुंचे मंत्री सुमित सिंह ने जमामो पहुंचकर माता के दरबार में मत्था टेका.
जमामो मंदिर और यज्ञ स्थल पर टेका मत्था
इस दौरान मंत्री ने सर्वप्रथम मुख्य मंदिर स्थित माता के पिंड का दर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने यज्ञस्थल स्थित सभी मंदिरों का एक – एक कर दर्शन किया. साथ ही पूरे यज्ञ स्थल का भ्रमण कर महाप्रसाद ग्रहण किया. मौके पर यज्ञ प्रमुख निरंजन राय,चकाई से जदयू के वरिष्ठ नेता लालबाबू, राजीव रंजन पांडे, मिथिलेश राय, रामचंद्र ठाकुर, कन्हैया सिंह, रवि राय, पिंकेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष पर बरसे जिले के कांग्रेसी