Ranchi: मुख्य सचिव के आदेश पर शनिवार की सुबह से रांची समेत पूरे राज्य में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान राज्य के सभी 24 जिलों से बालू और पत्थर लोड 309 वाहन जब्त किए गए. जिनमें बालू लोड 231 वाहन और पत्थर लोड 78 वाहन शामिल हैं. इसके अलावा 39 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सबसे अधिक रांची जिले में 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित
इसे लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी शनिवार सुबह ही कार्रवाई करने में जुट गए थे. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है. इस अभियान को लेकर सभी जिलों में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : जेसीबी रेलवे ट्रैक पर फंसी, मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...