Manoharpur(Ajay Singh) : झारसुगड़ा ओडिशा की 22 वर्षीय एक युवती को मनोहरपुर आरपीएफ ने बीती शनिवार देर रात सम्बलेस्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रेमी मुख्तार हुसैन के साथ पकड़ा. रात में ही झारसुगड़ा शहर थाना पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार झारसुगड़ा की 22 वर्षीय युवती बीते शनिवार दोपहर में अपने घर से भाग गई थी. जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने झारसुगड़ा शहर थाना में किया था. इसके बाद युवती के परिजनों व पुलिस ने झारसुगड़ा स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो युवती अपने प्रेमी मुख्तार के संग 18006 डाउन सम्बलेस्वरी एक्सप्रेस में जाती देखी गई.जिसके बाद झारसुगडा पुलिस ने इसकी सूचना राउरकेला आरपीएफ को दिया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : वनबंधु परिषद एकल अभियान के एजीएम में विद्यालय की गुणवत्ता सुधारने पर विमर्श
ट्रेन के एस 2 बोगी से दोनो को पकड़ा गया
राउरकेला पुलिस के कार्रवाई करने से पूर्व ही ट्रेन मनोहरपुर के लिए चल चुकी थी. जिसकी सूचना राउरकेला आरपीएफ ने मनोहरपुर आरपीएफ को दी. जहां मनोहरपुर आरपीएफ के अधिकारियों ने सूचना प्राप्त होते ही ट्रेन के मनोहरपुर पहुंचने पर ट्रेन की छानबीन शुरू कर दी. जहां उक्त ट्रेन के एस 2 बोगी से युवती को उसके प्रेमी मुख्तार हुसैन के संग पकड़ लिया गया. तत्काल इसकी सूचना झारसुगड़ा पुलिस को दी गई. जिसके बाद देर रात लगभग डेढ़ से 2 बजे झारसुगड़ा पुलिस युवती के परिजनों के साथ मनोहरपुर पहुंची. जहां मनोहरपुर आरपीएफ ने दोनों प्रेमी जोड़ो को झारसुगड़ा पुलिस को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 16 हाइवा किए गए जब्त