Thiruvanthapuram : द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन फिल्म निर्माता और RSS पर बरस पड़े हैं. पिनाराई विजयन ने फिल्म निर्माताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे लव जिहाद का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक उन्माद का केंद्र करार दे रहै हैं. यह फिल्म संघ परिवार के प्रचार को आगे बढ़ा रही है. जान लें कि द केरल स्टोरी का टीजर रिलीज होते ही फिल्म सवालों के घेरे में आ गयी है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
The trailer of the Hindi film #TheKeralaStory, which appears to have been deliberately made with the aim of communal polarisation and to spread hate propaganda against Kerala was released last day. It is indicated from the trailer that this film is trying to spread the propaganda… pic.twitter.com/qXz9f8Z2WG
— ANI (@ANI) April 30, 2023
अपमानित करने के लिए केरल को दर्शाया गया है
विजयन ने कहा कि पहली नजर में हिंदी फिल्म का ट्रेलर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से जानबूझकर बनाया गया लगता होता है. आरोप लगाया कि दुनिया के सामने राज्य को अपमानित करने के लिए फिल्म के मुख्य आधार के रूप में केरल को दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री विजयन का कहना था लव जिहाद जैसे मुद्दों को अदालतों, जांच एजेंसियों और फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया है.
मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करने का संघ परिवार का प्रयास
सीएम विजयन ने बयान जारी कर कहा कि केरल में राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करने के संघ परिवार के प्रयासों के संदर्भ में ऐसी फिल्मों के निर्माण को देखा जाना चाहिए. विजयन ने संघ परिवार पर आरोप लगाया कि वह केरल में धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश करने और सांप्रदायिकता के जहरीले बीज बोने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले, केरल में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने इस विवादास्पद फिल्म पर हल्ला बोला थी. कहा था कि हमें जहर उगलने के लाइसेंस के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं मिली है. आरोप लगाया कि द केरल स्टोरी राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने का एक प्रयास है.
तमिलनाडु के पत्रकार ने पिनाराई विजयन को पत्र लिखा था
जान लें कि तमिलनाडु के एक पत्रकार ने द केरल स्टोरी फिल्म का टीजर देखने के बाद पिनाराई विजयन को पत्र लिखा था. खबरों के अनुसार पत्रकार ने केरल सरकार से फिल्म के निर्देशक को बुला कर टीजर की सच्चाई की जांच करने की गुहार लगाई की थी. द केरल स्टोरी में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया और वे आतंकवादी ग्रुप ISIS में शामिल हो गयी.
शालीनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनाया गया
टीजर में केरल की 32,000 महिलाओं की दर्दनाक कहानी दर्शाई गयी है. इन महिलाओं को ISIS (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया था.. टीजर में अभिनेत्री अदा शर्मा बुर्के में नजर आ रही हैं. वह कहती है कि उसे हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म में कन्वर्ट किया गया. शालीनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनाया गया. कहती है कि वह नर्स बनकर जनता की सेवा करना चाहती थीं, लेकिन वो आतंकवादी बन जाती हैं.यह कहानी अदा के साथ 32 हजार लड़कियों की है, जो केरल राज्य से गायब बताई जाती है. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं.