Sahebganj: जंगल में महिला के कटे अंग और खोपड़ी बरामद हुए हैं. यह मामला जिला के बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव स्थित जंगल का है. जहां से बुधवार को महिला की खोपड़ी और शरीर के अंग टुकड़ों में मिले हैं. इस मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें –नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : नयी नियामावली के तहत 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी मुहर
आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता हो गई है
जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता थी. उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी. इसी बीच चटकी पहाड़ पर एक महिला का शव मिला. तीन दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका की मां संजलि टुडू ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ की थी. हालांकि महिला का कोई पता नहीं चल पाया था.
इसे भी पढ़ें –मोदी ने जनसभा में कहा, कांग्रेस कर्नाटक को दिल्ली के शाही परिवार का नंबर 1 एटीएम बनाना चाहती है, बजरंग बली के जयकारे लगवाये