Chandwa: चंदवा के हेसला गांव में 3 मई को वृद्ध दंपती पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसमे एक आरोपी सेंधु मुंडा भी शामिल था. सेंधु मुंडा की मंडल कारा में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति पूरी तरह से स्वस्थ्य था. उसे कोई बीमारी नहीं थी. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गयी है. उसके शरीर पर डंडे के निशान मिले हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर हेसला गांव पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. उनका कहना है कि जब तक मामले में आरोपियों पर केस दर्ज नहीं होगा, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. मौके पर मौजूद लाधुप पंचायत के मुखिया बिफई मुण्डा व पंचायत समिती सदस्य बुधन गंझू ने भी मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही है.
CCTV फुटेज के आधार पर जेल अधिक्षक ने मामला दर्ज करने का कहा
लातेहार मंडल कारा के जेल अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामले में थाना प्रभारी सदर को पत्र प्रेषित किया है. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जेल के अंदर बंदी सेंधु मुंडा की मौत को लेकर आंदोलन कर रहे थे और जेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज: घायल बच्ची का इलाज खर्च नहीं देने पर थाना में शिकायत