Jamshedpur (Rohit Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा थाना अंतर्गत आगुई डांगरा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी जन्मेजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पटमदा थाने में लिखित शिकायत की थी. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : आदिवासी बालक छात्रावास का सांसद गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन
पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला
जानकारी देते हुए पटमदा थाना प्रभारी रंजीत ने बताया कि 6 मई को आरोपी पीड़िता को पश्चिम बंगाल के बंदगांव स्थित उसके मामा के घर से भगा लिया था. दोनों 5 दिनों तक माचा जंगल में रहे और किसी तरह गुजर बसर किया. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों ने उसे ढूंढ निकाला और थाने में शिकायत करने पहुंचे. पीड़िता की उम्र 17 साल होने की वजह से पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
[wpse_comments_template]