Search

साहिबगंज : राजमहल में माघी मेला शुरू, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया उद्घाटन

Sahibganj : साहिबगंज जिले के राजमहल में बुधवार को राजकीय माघी मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने गंगा नदी तट पर मां गंगा की पूजा की. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि राजमहल का माघी पूर्णिमा मेला झारखंड की सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है. यह न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि जनजातीय परंपराओं, वीर गाथाओं और समाज की सामूहिक संस्कृति को भी प्रतिबिंबित करता है. मंत्री ने वीर शहीद सिदो कान्हू, फुलो-झानो को नमन करते हुए उनके बलिदान की चर्चा की. कहा कि सरकार इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को और भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राजकीय माघी मेला को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा. राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन ने कहा कि माघी मेला जनजातीय समाज के लिए गौरव का पर्व है. मेले में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए लगाए गए हैं. मेले में झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए हस्तशिल्प कारीगरों और व्यापारियों के स्टॉल पर पारंपरिक वस्त्र, हस्तशिल्प उत्पाद, लकड़ी और बांस से बनी कलाकृतियां, कृषि उपकरण और अन्य वस्तुएं उपलब्ध हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मेले में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. श्रद्धालु गंगा स्नान कर भव्य मेले का आनंद उठा रहे हैं. समारोह में साहिबगंज डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. यह भी पढ़ें : टमाटर">https://lagatar.in/bumper-production-of-tomatoes-but-it-becomes-a-loss-deal-for-the-farmers/">टमाटर

की बंपर पैदावार, पर किसानों के लिए हो गया घाटे का सौदा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp