Chibasa : रविवार की रात टेबो थाना के मालखाना में आग लग गई. आग लगने के वजह से मालखाना में रखे कई जब्त सामान जल कर राख हो गये. यह घटना तब हुई जब टेबो थाना में थाना प्रभारी बैठे थे. इसी दौरान माल खाने से धुआं निकलता देखा. जब वह वहां पहुंचे तो आग की लपटें तेज हो गई. जिसके बाद स्थानीय जवानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटे काफी तेज थी. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गई. जहां से दो दमकल गाड़ी टेबो थाना पहुंची. दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब तक आग पर काबू पाया गया, माल खाने में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये थे. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
जांच के बाद नुकसान का होगा आकलन
जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मालखाने रखे कितने समान जली है. टेबो थाना जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. चारों ओर घने पहाड़ों एवं जंगलों के बीच यह थाना स्थित है. इस थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि काफी तेज है. जिस कारण पुलिस के जवानों द्वारा बराबर सर्च अभियान चलायी जाती है. इस अभियान के तहत पुलिस को कई बार सफलता भी मिली है. कार्बाइन, बंदूक समेत नक्सलियों द्वारा जब्त की गई कई सामग्री माल खाने में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. किन-किन सामानों की क्षति हुई है इसकी जानकारी पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद ही मिल पाएगी.