Bokaro : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. झारखंड सरकार ने कड़ी पाबंदियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 13 से 27 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया है. सरकार ने झारखंड के सभी जिलों में ई-पास को अनिवार्य कर दिया है. नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी जिले के सभी चौक चौराहे पर इसे सख्ती से अनुपालन कराने में जुटे हैं. इसी कड़ी पर एसपी चंदन कुमार झा ने चौक-चौराहे में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. एसपी ने कहा है कि जिन लोगों के पास ई-पास नहीं रहेगा, उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करें.
इलाज के लिए जा रहे मरीजों को नहीं रोकेगी पुलिस
चंदन कुमार झा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चिकित्सा उद्देश्यों और इससे संबंधित कार्यों के लिए जा रहे मरीजों को नहीं रोकना है. उन्होंने कहा कि यदि इसमें देरी होने से कोई अनहोनी होती है तो पुलिस पदाधिकारी दोषी होंगे.
सामान लेकर जा रही गाड़ियों को पूरी छूट
एसपी ने कहा कि अगर कोई सामान लेकर जा रही गाड़ियों को भी नहीं रोकना है. उन्हें बाहर से देखकर ही छोड़ देना है. यदि कोई सामान समय पर नहीं पहुंचता है तो उस पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.