Arjun Mandal
Dhanbad: कोरोना काल में भी पीडीएस लाभुकों को परेशानी हो रही है. मामला धनबाद के दामोदरपुर का है. बताया जाता है कि दामोदरपुर में पीडीएस दुकानदार अजीत कुमार अपने स्टॉक का विवरण डिस्प्ले में नहीं लिख कर रखते हैं. पूछे जाने पर पहले तो साफ इनकार कर दिया.
कुल 1178 कार्डधारी हैं
बाद में दुकानदार ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी राशन दुकानों में मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लाभुकों को राशन सामग्री उपलब्ध किया जा रहा है. पॉस मशीन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जब रिपोर्टर ने देखा तो पाया कि ओटीपी पर ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि यहां 1178 कुल कार्डधारी हैं. इसमें सभी को चावल, गेहूं, केरोसिन और नमक दिया जाता है.
बताया कि अप्रैल महीने तक स्टॉक में 15% राशन बचा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून में PH और पीला कार्ड में प्रति सदस्यों को 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाना है. इसी क्रम में मई महीने से दिया जा रहा है.
परिवार में हैं 7 सदस्य
इस मामले पर लाभुकों ने कहा कि उनके परिवार में 7 सदस्य हैं. लेकिन 3 लोगों का ही राशन मिलता है. इसे जोड़ने के लिए पीडीएस दुकानदार से कहा गया तो उन्होंने कहा कि कंबाइंड बिल्डिंग में बनेगा. जाने की समस्या है. कहा कि हमलोग दैनिक मजदूरी करते हैं. अगर वहां जाएंगे तो घर कैसे चलेगा. उनकी मांग है कि कैंप लगाकर उनलोगों का नाम जोड़ा जाए.