LagatarDesk : शेयर बाजार में काफी दिनों के बाद रौनक लौटी है. बाजार में आज भारी उछाल देखने को मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. आज सेंसेक्स में 1.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी भी 1.67 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. सेंसेक्स 848.18 अंक चढ़कर 49580.73 के स्तर पर समाप्त हुआ. जबकि निफ्टी 245.35 अंकों के उछाल के साथ 14923.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी था.
एनएसई के इन शेयरों में रही तेजी
शेयर बाजार में आज बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर के शेयरों में लिवाली की स्थिति देखने को मिली. वहीं एनएसई के निफ्टी में लिस्टेड एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और UPL के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. वहीं सिप्ला, भारती एयरटेल, एल एंड टी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे.
इंडसइंड बैंक के शेयरों में 7.27 फीसदी रही बढ़त
बीएसई के सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 7.27 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा SBI के शेयरों में 6.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली. दूसरी ओर, लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.02 फीसद की गिरावट देखने को मिली. एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में एलएंडटी, एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, पावरग्रिड और मारुति शामिल हैं.
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इनके अलावा बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, डॉक्टर रेड्डीज, इंफोसिस, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, पावरग्रिड, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.