Arjun Mandal
Dhanbad: कोरोना काल में सबसे बड़ी समस्या गरीबों को भोजन की है. खासकर उनलोगों के लिए जो दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. ऐसे में उनकी निर्भरता PDS पर होती है. वे पूरी सजगता के साथ राशन लेने समय पर दुकान पर पहुंचते हैं. लेकिन इसमें परेशानी होती है. कई तरह की जानकारी नहीं मिल पाती है. दुकानदार मनमानी करते हैं.
कुल 411 कार्डधारी हैं
यह परेशानी जिले के बलियापुर प्रखंड में भी देखी जा रही है. बलियापुर के करमाटांड के पीडीएस दुकानदार यमुना देवी अपने स्टॉक का विवरण डिस्प्ले में नहीं लिखती हैं. उन्होंने कहा कि यहां मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लाभुकों को राशन सामग्री दी जाती है. साथ ही पॉस मशीन का प्रयोग नहीं किया जाता है. बता दें कि कुल 411 कार्डधारी हैं. सभी को चावल, गेहूं, केरोसिन और नमक दिया जाता है.
दूसरी ओर वहीं दुकानदार ने राशन स्टॉक को लेकर कुछ नहीं बताया. कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून में पीला कार्ड में प्रति सदस्यों को 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है. इस क्रम में मई महीने से दिया जा रहा है.