Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण में सदर हॉस्पिटल (डिस्ट्रिक्ट कोविड सेंटर) और रिसालदार सीएचसी में मरीज़ों की संख्या में काफी वृद्धि होने लगी थी. इसे देखते हुए विभिन्न प्रखंडों से डॉक्टर्स की नियुक्ति इन अस्पतालों में की गई थी. पर अब प्रखंडों में डॉक्टर्स की कमी और जरूरत देखते हुए इन दोनों हॉस्पिटल में विभिन्न प्रखंडों से 18 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति को प्रशासन ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है.
तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई प्रतिनियुक्ति, अपने कार्यस्थल पर योगदान देंगे डॉक्टर्स
इसकी जानकरी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में प्रखंड स्तर पर ही इन डॉक्टरों की जरूरत अधिक है. जरूरत देखते हुए डीसी छवि रंजन ने इनके अपनी कार्यस्थल पर इन्हें वापस ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश जारी किया है. आदेश के अनुसार प्रतिनियुक्त चिकित्सकों का तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए अपने कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है.
इन डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यस्थल पर योगदान देने का दिया गया निर्देश
- डॉक्टर रितेश रंजन – सीएचसी, चान्हो
- डॉक्टर सरिता कच्छप – पीएचसी, चान्हो
- डॉक्टर लिली मेरी बिलुंग – एपीएचसी रातू
- डॉक्टर परिनीति रीता बाखला – पीएचसी, सिल्ली
- डॉक्टर राकेश कुमार – जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
- संध्या सिन्हा – रेफेरल हॉस्पिटल, माण्डर
- डॉक्टर लाल मांझी – एपीएचसी, जोन्हा
- डॉक्टर पल्लवी शर्मा – सीएचसी, कांके
- डॉक्टर सुमित्रा कुमारी – सीएचसी, बेड़ो
- डॉ रंजनी कुमार – डिस्ट्रिक्ट टीबी सेंटर
- डॉ स्वाति कुमारी – बीडीएस सीएचसी, अनगड़ा
- डॉक्टर मरिया मधु बाड़ा – एमओ, सीएचसी, सिल्ली
- डॉ ज्योत्स्ना सहाय – एमओ, एपीएचसी, टांगरबसली, माण्डर
- डॉ अनिता कुमारी – एमओ, जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
- डॉक्टर स्नेहल सिन्हा – एमओ, आरएच, माण्डर
- डॉ रश्मि लकड़ा – एमओ, सीएचसी, अनगड़ा
- डॉ विवेक – सीएचसी, सिल्ली
- डॉ अलका गाड़ी – सीएचसी, सोनाहातू