Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां तथा सचिव भगवान देवगम ने उपायुक्त से बिरुवा पथ स्थित आदिवासी भूमि के हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कहा कि तमाड़बांध बिरुवा पथ पर स्वर्गीय भागीरथी द्वारा अवैध ढंग से खरीदी की गई है. सीएनटी एक्ट भूमि की खरीद-बिक्री, लीज एवं उसके हस्तांतरण पर रोक लगाइ जाए. इस जमीन का खाता संख्या–107 व प्लॉट संख्या 524 है. जबकि थाना नंबर 125 है. इस जमीन के कब्जेदार स्वर्गीय भागीरथी तोसाव्ड इस जमीन के खिलाफ एसएआर केस हार चुके थे. इस केस की संख्या-41/75-76 एवं 85/71-72 है. इसके बाद इस जमीन से कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हरिजन मध्य विद्यालय में गर्मी से छात्रा बेहोश, उपायुक्त के पास पहुंंचे शिक्षक
पुलिस की मदद से अवैध कब्जा करने का किया जा रहा है प्रयास
वहीं सिविल कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी बसंत कुमार बेंकुरा द्वारा आदिवासी भूमि खाता संख्या-112, प्लॉट संख्या-390, रकवा-0.07 डिसमिल जमीन को पंजी-2 में चढ़वाकर पुलिस की मदद से अवैध रूप से कब्जे के लिये प्रयासरत हैं. इसलिए सीएनटी एक्ट जमीन पर बसंत कुमार बेंकुरा तथा हेमंत कुमार पात्रो के दखल पर रोक लगाई जाए. वहीं इस जमीन पर बने भवन में संचालित सेविका अनिता बिरुवा के आंगनबाड़ी केंद्र को यथावत चलने दिया जाए.