Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के दयापुर निवासी क्षेत्र के कद्दावर नेता प्रयाग चंद्र महतो का बुधवार को अहले सुबह निधन हो गया. वे बीते कुछ माह से बीमार चल रहे थे. दिवंगत प्रयाग चंद्र महतो रांची के सांसद संजय सेठ के कुकड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि थे. बताया गया कि बीती रात को ही उन्हें अस्पताल से वापस घर लाया गया था. वहीं बुधवार को अहले सुबह करीब चार बजे उनका निधन हुआ. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव में ही पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी Money Laundering Act के तहत गिरफ्तार
झारखंड आंदोलनकारी थे प्रयाग महतो
दयापुर निवासी प्रयाग चंद्र महतो झारखंड आंदोलनकारी नेता थे. भाजपा के पहले वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में थे. अलग झारखंड राज्य के आंदोलन के दौरान ही उन्होंने झामुमो की सदस्यता ली थी. इसके बाद वे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बने और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया. दिवंगत साधुचरण महतो के विधायिकी काल में उन्होंने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. दिवंगत प्रयाग चंद्र महतो जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके थे. उनका तबीयत बिगड़ने के बाद ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व गणमान्य उनसे मिलने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें :चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को कच्छ-सौराष्ट्र तट से टकरायेगा, तटीय इलाकों में भारी बारिश, 9 लोगों की मौत