LagatarDesk : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए जल्द ही एक नया वेब पोर्टल लॉन्च करने वाला है. नये वेबपोर्टल के माध्यम से टैक्सपेयर्स आसानी से टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे. रिटर्न फाइल करने का प्रोसेस पहले से आसान होगा. जानकारी के अनुसार, मौजूदा वेब पोर्टल 1 से 6 जून तक बंद रहेगा. यानी टैक्सपेयर्स इस पोर्टल का इस्तेमाल 6 दिनों तक नहीं कर पायेंगे. इनकम टैक्स ऑफिसर भी इसका यूज नहीं कर सकेंगे. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करेगा.
7 जून को पूरा हो जायेगा ट्रांजिशन काम
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सिस्टम विंग्स ने गुरुवार को एक ऑर्डर जारी की है. जिसमें कहा गया है कि मौजूदा वेब पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पोर्टल से नये वेब पोर्टल www.incometaxgov.in पर ट्रांजिशन का काम 7 जून को पूरा हो जायेगा. 7 जून से ही नया वेब पोर्टल ऑपरेशनल होगा.
टैक्सपेयर्स 10 जून के बाद कर पायेंगे शेड्यूल वर्क
टैक्स ऑफिसर इस बीच किसी भी तरह की सुनवाई या अनुमति का काम नहीं कर सकेंगे. यह काम 10 जून के बाद हो पायेगा. यदि किसी टैक्सपेयर और एसेसिंग ऑफिसर ने किसी भी काम को शेड्यूल किया है तो वे इसे पहले पूरा कर लें. नहीं तो काम नये पोर्टल के लॉन्च होने के बाद होगा.
टैक्सफाइलिंग से लेकर शिकायत इसी पोर्टल पर करते हैं टैक्सपेयर्स
आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस ई-फाइलिंग पोर्टल पर पर्सनल और बिजनेस कैटेगरी के टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं. इसी पोर्टल के माध्यम से टैक्सपेयर्स टैक्स से जुड़ी शिकायत, रिफंड या टैक्स विभाग से जुड़े अन्य काम को पूरा कर सकते हैं. विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 15 लाख टैक्सपेयर्स को 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड जारी की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट जारी कर कहा है कि व्यक्तिगत आयकर रिफंड 7,458 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी कर के तहत 17,334 करोड़ रुपये रिफंड किये गये हैं.