Palamu: जिले के सदर प्रखंड स्थित पंचायतों में संक्रमण के हालात को लेकर लगातार डॉट इन की टीम ने पड़ताल की थी. जिसमें पता चला कि इन पंचायतों में लगभग 50 से 55 लोग बुखार सर्दी खांसी और हार्टअटैक से मौते हुई है. और लक्षण सभी का कोरोना का ही बताया जा रहा था. लगातार डॉट इन के टीम ने प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया था. जिसमें यह बताया गया था कि, पलामू प्रशासन की जागरूकता की कमी एवं इलाज के अभाव के कारण लोगों की मौत हुई थी. पंचायतों में झोलाछाप डॉक्टर के सहारे काम चलाया जा रहा था.
टास्क फोर्स का गठन, जांच और जागरूकता कार्यक्रम शुरू
ख़बर प्रकाशित होने के बाद पलामू उपायुक्त द्वारा संज्ञान में लेते हुए टास्क फोर्स का गठन किया. जिसके बाद से सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में घर-घर जाकर करोना संक्रमण की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. डीडीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी काम करेगी. टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य के रूप में डीआरडीए निदेशक सिविल सर्जन शिक्षा पदाधिकारी जन सूचना पदाधिकारी, सीएससी के प्रबंधक को शामिल किया गया है.
[wpse_comments_template]