Dhanbad: वैश्विक महामारी कविड की दूसरी घातक लहर में ग्रामीणों को जरुरी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटरों में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर लगाने का प्रशिक्षण दिया गया. कर्मचारियों को प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डीएमएफटी ऑफिसर सह ऑक्सीजन आपूर्ति के नोडल पदाधिकारी शुभम सिंघल ने बताया कि, उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटरों में चेक लिस्ट के अनुसार जरुरी बुनियादी सुविधाओं के साथ लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सुविधा भी प्रदान की गई है.
आइसोलेशन सेंटर में समर्पित कर्मी की प्रतिनियुक्ति
उन्होंने यह भी बताया कि उपायुक्त ने ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने, उसकी निगरानी करने तथा एक सिलिंडर खत्म होने से पहले दूसरे सिलिंडर को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में समर्पित कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. रविवार को टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर तथा एग्यारकुंड प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर में सरोज कुमार शुक्ला तथा अभिषेक कुमार द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.