Ranchi : बेरमो के पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद की पहली पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और उनके छोटे भाई कुमार गौरव ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को एक एंबुलेंस सौंपा. यह एंबुलेंस कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा और सहायता के लिए है. बता दें कि इससे पहले दिवंगत नेता के दोनों बेटों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. राज्य में कोरोना संक्रमण से जिन पत्रकारों की असमय मौत हुई है,उनके परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए विधायक ने अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. विधायक ने सीएम से अनुरोध किया कि यह राशि मुख्यमंत्री अपने हाथों से प्रेस क्लब को सौपें.
इसे भी पढ़ें –पूर्व DGP डीके पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं – CM का आदेश- पत्नी के नाम खरीदी जमीन की जमाबंदी करें रद्द
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में लगेगा डायलिसिस मशीन
इस दौरान विधायक कुमार जयमंगल ने बेरमो विधानसभा में डायलिसिस मशीन लगाने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में डायलिसिस मशीन की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीसीएल अस्पताल प्रबंधन से बात हो गयी है. उनसे टेक्नीशियन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
कोरोना देख पिता की पहली पुण्यतिथि पर नहीं किया बड़ा कार्यक्रम

विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल के कारण अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर कोई बड़े कार्यक्रम आयोजित न करने का निर्णय उनके परिवारिक सदस्यों ने ली. इससे अलग जनसेवा की भावना के तहत उपरोक्त छोटा सा कार्य करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि पत्रकारों के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए आज उनकी ओर से 5 लाख रुपये का ड्रॉफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. इससे इस मुश्किल की घड़ी में फंसे पत्रकारों के परिजनों को सहायता मिल सकेगी. उन्होंने एंबुलेंस और 5 लाख का ड्राफ्ट स्वीकार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया.
राष्ट्रीय नेतृत्व को भी इस सेवा कार्य से कराया जाएगा अवगत : डॉ उरांव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पार्टी विधायक और और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस संकट की घड़ी में जरुरतमंद और गरीबों की मदद के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने का कार्य किया है. इस नेक कार्य के लिए वे पूरी पार्टी की ओर से दोनों भाईयों का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व को भी इस सेवा कार्य से अवगत कराया जाएगा.
[wpse_comments_template]
इसे भी पढ़ें –ICMR ने राज्यों से मांगी जानकारी, वैक्सीन लगने के बाद कितने लोग अस्पताल में भर्ती हुए, 19.49 करोड़ टीके लग चुके हैं