भाजपा कार्यकर्ता के भाई के निधन पर जताया शोक
Pirtand (Giridih) : भाजपा के विधायक दल के नेता और पार्टी के नये नवेले प्रदेश बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार 4 जुलाई को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में शोकाकुल परिवार से मिले. बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता प्राण वल्लभ भक्त के बड़े भाई राधावल्लभ भक्त का निधन पिछले दिनों हो गया था. जिनके द्वादश कर्म में भाग लेने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने बाबूलाल मरांडी उनके घर पालगंज पहुंचे.
बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार से से पूरे घटनाक्रम जानकारी ली. मौके पर भाजपा नेता शरत भक्त, ग्रीष्म भक्त, भुवन भक्त, निकुंज भक्त, चरित्र भक्त, मुन्ना लाल उपाध्याय, ब्रह्मदेव मिश्रा के अलावे कई लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनवार : बाबूलाल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपाइयों में बढ़ा उत्साह