Koderma: सोमवार को मरकच्चो अंचलाधिकारी के वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव किया है. अंचलाधिकारी एक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन होता देख पूछताछ के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान बड़ संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी पार पथराव कर दिया. घटना बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह पंचयात के ग्राम पिपराडीह की है. आपको बता दें कि मरकच्चो अंचलाधिकारी रामसुमन ने मरकच्चो थाने में एक आवेदन देकर गृह प्रवेश करा रहे भुनेश्वर साव, सचिन साव एवं अरबिंद साव के साथ तीन सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज कराया है.
सीओ ने पूरे घटनाक्रम की दी जानकारी
दिये गए आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना मिली कि पिपराडीह में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में खाना खिलाने के दौरान काफी भीड़ है. इसी की पुष्टि के लिए उक्त स्थल पर पहुंचा. जहां देखा कि घर के सामने लगे पंडाल में 50 से ऊपर लोग बैठ कर खाना खा रहे थे. जब अंचलाधिकारी भुनेश्वर साव से पूछताछ करने लगे तथा उसे सरकारी वाहन में बैठने को कहा, तो इस बात को लेकर वहां लोग मुझसे उलझ गए और हमला कर दिया. जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. और इस घटना में सुरक्षा गार्ड का जवान जख्मी भी हो गया.
मरकच्चो थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर शुरू की करवाई
आवेदन के बाद मरकच्चो थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुए करवाई शुरू कर दी है.मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों का कहना था कि, मरकच्चो प्रखंड में कई जगहों पर भी शादी व अन्य कार्यक्रम हो रहा है. लेकिन मगर उन लोगों पर तो कोई करवाई के लिए नहीं कदम उठाए. इस बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सीओ की गाड़ी पर पथराव कर दिया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई थी.