Kolkata : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है और राज्य में शुक्रवार रात से लेकर अब तक हुई चुनाव संबंधी हिंसा में 11 लोग मारे गये हैं. सभी पार्टियों ने एक सुर में चुनाव संबंधी हिंसा में लोगों की मौत की निंदा की है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की. चुनाव संबंधी हिंसा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच समर्थकों की मौत हुई है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूच बिहार ज़िले में दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। pic.twitter.com/LGuaHIiZBS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
#WATCH TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार है: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, नंदीग्राम#WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/DJGSnSQzrZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।#WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/sZpcG70v3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
#WATCH मैं सुबह से ही फील्ड में हूं… लोगों ने मेरे काफिले को रोककर मुझसे बात की। उन्होंने, उनके आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में बताया। लोगों ने बताया कि गुंडे उन्हें मतदान केंद्र तक नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास हत्याएं हो रही हैं… ये चिंता का विषय है…चुनाव… pic.twitter.com/VzGtkMxo99
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
Panchayat polls: “TMC workers have been murdered, central forces failed to protect citizens” alleges West Bengal Minister Shashi Panja
Read @ANI Story|https://t.co/Zi894u7KnP#WestBengalPanchayatPolls #TMC #ShashiPanja #WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/gsf3OlFuCq
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2023
हथियारों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है
पार्टी ने केंद्रीय बलों की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया, जिन्हें चुनाव के लिए लाया गया था. राज्य के मंत्री शशि पांजा ने पूछा, बीती रात से चौंकाने वाली घटनाओं की सूचना मिल रही है. भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने साठगांठ की थी और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी. आखिर वे कहां तैनात हैं? तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. केंद्रीय बल कहां हैं? माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने दावा किया, ‘हथियारों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है और इन सभी घटनाओं के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं
उन्होंने चुनाव के दिन व्यवधान पैदा करने और मतपेटियों की लूट के इरादे से पहले ही इसकी साजिश रच ली थी. लेकिन मुझे यह देखकर खुशी है कि कुछ जगहों पर लोगों ने इसका विरोध किया. चक्रवर्ती ने पीटीआई से कहा, मैं यह देखकर हैरान हूं कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गयी. ऐसा लगता है कि कुछ समझौता हुआ है. यह पूरी तरह से अदालत के आदेश का उल्लंघन है. संपर्क किये जाने पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने दावा किया कि एसईसी राज्य की तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार के निर्देश पर काम कर रहा है और वह कर्तव्य निर्वहन में पूरी तरह से नाकाम रहा है.
मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस भी नदारद है
सिन्हा ने कहा, वे आज जिस तरह से मतदान करा रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है. कई मतदान केंद्रों पर कोई केंद्रीय बल नहीं है, जबकि कुछ मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस भी नदारद है. मुझे तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे तारों से जुड़े नहीं दिख रहे थे. इससे वास्तव में उपद्रवियों को हिंसा करने में मदद मिली. पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुई झड़पों में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य की चुनाव संबंधी हिंसा में जान चली गयी.
कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन देकर उस याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनावों को हिंसा एवं हत्या की घटनाओं के कारण अमान्य घोषित करने का आग्रह किया गया है.
Leave a Reply