Piparwar : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अशोका परियोजना में अन्य यूनियन द्वारा जबरन सदस्यता सूची बनाकर सीसीएल प्रबंधन को सौंपे जाने का एनसीओईए सीटू ने विरोध किया है. इसको लेकर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी ने कहा कि कोयला कर्मियों का स्वयं से आवेदन लेकर सदस्यता शुल्क लिए जाने की मांग सीसीएल पिपरवार प्रबंधन से की गई है. उन्होंने कहा कि मैन पावर में जितने श्रमिक हैं, उसके अनुसार ऐसे में चार गुना मजदूरों की संख्या बढ़ जाएगी.
इस्लाम अंसारी ने कहा कि एक ही मजदूर का कई यूनियन के द्वारा सदस्यता शुल्क लिया जा रहा है, जो नियम संगत नहीं है. जबकि परियोजना में 700 कोयला कामगारों को एक ही यूनियन में सूचीबद्ध किया गया है. सीसीएल प्रबंधन से सीटू ने यूनियन में सदस्यों की सहभागिता को लेकर चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि इस यूनियन के द्वारा 15 सितंबर तक कोयला कामगारों की सूची को सत्यापित कराया जाए. जिसमें सभी यूनियन में कोयला कामगारों की सदस्यता की निश्चित भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
इसे भी पढ़ें : सावन महोत्सव में जमकर झूमी महिलाएं, मृणालिनी केसरी बनी सावन ब्यूटी क्वीन
Leave a Reply