Gandey (Giridih) : जिले के गांडेय प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 अगस्त सोमवार को विभाजन की विभीषिका दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उद्घाटन मुखिया दशरथ किस्कू व प्राचार्य उपेंद्र नाथ चौबे ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आजादी के समय देश के विभाजन के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि देशवासी विभाजन की विभीषिका आज भी झेल रहे हैं. इस मौके पर विभाजन से संबंधित क प्रदशनी भी लगाई गई, जिसका उद्देश बच्चों को देश विभाजन के समय हुई हिंसा से आवगत करना था. मौके पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : अपडेट: बोकारो : चास में 11 हजार वोल्ट के तार से सटकर ऑटो सवार युवक की मौत, दो घायल
Leave a Reply