स्कैम: पूर्व DC छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज
अनुपूरक बजट पर सदस्यों ने सार्थक रचनात्मक चर्चा की
स्पीकर ने कहा कि इस सत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया. इस पर सदस्यों ने सार्थक रचनात्मक चर्चा की. कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. कुछ सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रेखांकित किया. राज्य के चहुमुंखी विकास के ये सुझाव निःसदेह महत्वपूर्ण है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से उम्मीद करता हूं कि वे राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वांछित सुझावों का आकलन कर अपनी सीमा के तहत आने वाले समय में बजट में समाहित करेंगे. राज्य के कल्याण के लिए, यहां की साढ़े तीन करोड़ की जनता के अपेक्षाओं और आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए, राज्य को एक उच्च स्थान पर ले जाने के लिए, पक्ष और विपक्ष दोनों की भावनाएं एक जैसी है. आने वाले समय में यह भावना हमारे बीच कायम रहे, मैं यह कामना करता हूं. आने वाले दिनों में क्रिसमस, नया साल, मकर संक्राति, सोहराय, बसंत पंचमी हम मनायेंगे. इन त्योहारों का उल्लास, हर्ष, मिठास झारखण्ड के जनजीवन में सदैव बना रहे. इसे भी पढ़ें -18">https://lagatar.in/jharkhand-polices-public-complaint-resolution-will-start-again-from-18th/">18से फिर से शुरू होगा झारखंड पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, DGP ने दिया आदेश [wpse_comments_template]